महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: उद्धव ठाकरे बोले- एक शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा करूंगा

0

महाराष्ट्र में होने वाले विधनसभा चुनाव से पहले केंद्र में एनडीए की सहयोगी और राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में साथ देने वाली शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि उनके बेटे के राजनीति में उतरने का यह आशय नहीं है कि वह राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक शिवसैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का वादा जरूर पूरा करूंगा।

फाइल फोटो

पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी ने 2014 के विधानसभा चुनावों में ‘मोदी लहर’ पर लगाम लगाई थी। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अब इस बहस में जाने का कोई मतलब नहीं है कि उस समय वे भाजपा से क्यों अलग हुए थे। उद्धव ठाकरे ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने अपने पिता और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब से वादा किया था कि एक दिन एक शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाकर रहूंगा। जब तक यह हो नहीं जाता है मैं चुप नहीं बैठूंगा।’’ इस साक्षात्कार का एक हिस्सा सोमवार को जारी किया गया।

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिये उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने वरली विधानसभा सीट से पर्चा दाखिल किया है। यह पहला मौका है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव में उतरा है। यह पार्टी के लिये भी इस बात की परीक्षा होगी कि वह जनता का मन जीतने के लिये पार्टी के युवा नेतृत्व की लोकप्रियता पर भरोसा कर सकती है या नहीं।

उन्होंने कहा, ‘‘आदित्य के विधानसभा चुनाव लड़ने का यह मतलब नहीं है कि मैं सक्रिय राजनीति से संन्यास ले रहा हूं। मैं यहीं हूं।’’ उद्धव ठाकरे ने राकांपा नेता अजित पवार के परोक्ष संदर्भ में व्यंग्यात्मक रूप से कहा, ‘‘मैं खेती करने नहीं जा रहा।’’

गौरतलब है कि पवार ने हाल ही में विधायक पद से इस्तीफा दिया था और अपने बेटे को सलाह दी थी कि वह राजनीति की जगह खेती करे या कोई कारोबार कर ले। उन्होंने यह भी दावा किया कि 2014 में जब विधानसभा चुनावों से पहले शिवसेना ने भाजपा से साथ तोड़ा था तब उनकी पार्टी ‘मोदी लहर’ पर लगाम लगाने में कामयाब रही थी जबकि पूरे देश में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘अब भाजपा और शिवसेना के (2014 चुनाव) अलग-अलग लड़ने के पीछे के कारणों पर चर्चा का कोई मतलब नहीं है। यह एक जंग थी। राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘लहर’ थी, लेकिन महाराष्ट्र में हमने उस पर लगाम लगाई।’’ उद्धव ने कहा, ‘‘सत्ता में रहने के बावजूद, हमने हमेशा आम आदमी के मुद्दों को लेकर आवाज उठाई।’’

इस बार शिवसेना राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 124 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी भाजपा ने 150 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। बाकी सीटें भाजपा के हिस्से से छोटे दलों के लिये छोड़ी गई हैं। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleThrowback video: When Shloka Mehta gave competition to mother-in-law Nita Ambani by emulating dance moves of Karisma Kapoor
Next articleउत्तर प्रदेश: नौकरी न मिलने पर बीएड के 25 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या