फडणवीस पर उद्धव ठाकरे का कटाक्ष, कहा बिना प्रचार के भी पार्टी जीती

0

महाराष्ट्र में नगरपालिका परिषद के चुनावों में भाजपा को सबसे ज्यादा फायदा होने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिवसेना उनके प्रचार नहीं करने के बावजूद भी जीती।

ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना की जीत का श्रेय सभी शिवसैनिकों को जाता है। मैंने एक बार भी प्रचार नहीं किया, क्योंकि मैं यह साबित करना चाहता था कि एक सच्चा शिवसैनिक क्या कर सकता है। मैं इस जनादेश के लिए जनता का भी आभार प्रकट करता हूं।’

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘हमने कुछ परिस्थितियों में स्थानीय पार्टियों की इकाइयों के साथ गठबंधन किया होगा, लेकिन इसके अलावा किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया। भाजपा ने हर स्थानीय परिषद में दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन किया, जिस वजह से उसको पहला स्थान हासिल हुआ।’

आपको बता दे कि राज्य की 164 नगरपालिका परिषदों की 3,727 सीटों में से भाजपा ने 893, कांग्रेस ने 727, शिवसेना ने 529, राकांपा ने 615, माकपा ने 12, बसपा ने 9 और मनसे ने 7 सीटें जीतीं।

Previous articleUnder fire from Chief Justice over vacancies, government comes out with data
Next articleIndian citizen in US pleads guilty to terror conspiracy