दिल्ली: हनी ट्रैप में फंसाकर रुपये मांगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सॉफ्टवेयर इंजीनियर लड़की समेत दो युवक गिरफ्तार

0

सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके दो सहयोगियों को एक कारोबारी को कथित तौर पर हनी ट्रैप में फंसाने और छेड़छाड़ की गई उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गुरुग्राम में रहने वाला मुख्य आरोपी राज किशोर सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह रईसों की तरह ज़िंदगी जीने के शौक में गलत संगत में पड़ गया। पुलिस ने बताया कि उसने एक स्पा खोला और कॉल गर्ल सेवा के लिए कुछ महिलाओं को काम पर रखा। अपने खर्चे को पूरा करने के लिए वह अमीर और धनी कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाता था, उनकी अंतरंग तस्वीरों और वीडियो शूट कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उनसे धन की मांग करता था।

पुलिस ने बताया कि सिंह, आर्यन दीक्षित (28) और एक अन्य महिला सहयोगी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ के जरिए धनी कारोबारियों को निशाना बनाते थे। महिला बातचीत के जाल में फंसाकर मुलाकात तय करवाती थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुलाकात के दौरान महिला कमरे में अपने थैले में कैमरा छुपाकर रख देती थी और उससे अंतरंग तस्वीरें और वीडियो बनाए जाते थे। कुछ दिनों के बाद सिंह पीड़ित के पास उगाही के लिए कॉल करता था और धमकी देता था कि अगर रकम नहीं दी गई तो ये तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।’’

एक कारोबारी से मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में कारोबारी ने कहा कि उसे एक अनजान व्यक्ति की तरफ से एक करोड़ रुपये की मांग का फ़ोन आया था और रक़म नहीं देने पर उसकी महिला के साथ अंतरंग और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनोज सी ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी निगरानी शुरू की गई और तथ्य जुटाकर संदिग्धों की पहचान हुई।

Previous articleJofra Archer makes passionate plea to fans to not racially abuse black English players for missing penalties, gets support from Ben Stokes
Next articleकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को सांप्रदायिक रंग देने वाले राज्य एवं देश के ‘दुश्मन’ हैं