उत्तर प्रदेश: चित्रकूट में महिला डांसर को गोली मारने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

0

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक विवाह समारोह में महिला डांसर को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला एक दिसंबर का है। शादी समारोह के दौरान एक शख्स ने डांसर को गोली मार दी थी, गोली डांसर के चेहरे पर लगी और वह स्टेज पर ही गिर पड़ी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। डांसर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है। डांसर की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है कि महिला अपने साथी डांसर के साथ नाच रही थी लेकिन जैसे ही उसके पैर थिरकना बंद करते है तो एक शख्स मौके पर पहुंचता है और कहता है, ”गोली चल जाएगी।” इसके बाद एक अन्य शख्स कहता है, “सुधीर भैया, आप गोली चला ही दो।”

शख्स के कहते ही महिला को पीछे से गोली मार दी जाती है, जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो जाते हैं। गोली महिला के चेहरे पर लगती है। जिसके बाद उसके बगल में खड़ी एक लड़की तुरंत उसकी मदद करने के लिए दौड़ती है।

https://twitter.com/i_theindian/status/1202874435759267840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1202874435759267840&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Fhindi%2Fvideo-of-dancer-being-shot-in-face-in-lawless-up-after-she-stops-dancing%2F274885%2F

Previous articleYogi Adityanath ‘saddened’ by Unnao rape victim’s death, promises ‘fast-track’ hearing of case
Next articleAmitabh Bachchan recreates famous dialogue from Amar Akbar Anthony to pay tribute to Virat Kohli’s epic knock against West Indies