…जब लाइव एंकरिंग के दौरान आपस में भिड़े न्यूज एंकर, वीडियो हुआ वायरल

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में बुलेटिन के दौरान ही पुरुष और महिला एंकर आपस में लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान के टीवी चैनल का बताया जा रहा है।

वीडियो की शुरुवात में पुरुष एंकर बोलता नजर आता है कि ‘मैं इनके साथ कैसे न्यूज़ बुलेटिन करूं, ये कह रही हैं कि मुझसे बात मत करो।’ वहीं महिला एंकर जवाब देते हुए कहती है कि ‘मैंने लहजे की बात की है, मुझसे तमीस से बात करो।’

जिसके बाद पुरुष एंकर कहता है कि ‘मैंने तुमसे किस तरह से बात की है’ जिसके बाद महिला एंकर धीरे से जाहिल शब्द का इस्तेमाल करती है। जिसके बाद पुरुष रिपोर्टर महिला को बोलते हैं कि ‘तमीज से बात करो, क्या ये सब रिकॉर्ड हो रहा है।’ साथ ही कहता है कि ‘अजीब है इसके नखरे ही खत्म नहीं हो रहे।’ उसके बाद वीडियो खत्म हो जाता है।

बता दें कि, दोनों न्यूज़ एंकर की लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायहल हो रहा है।

लाइव रिपोर्टिंग के दौरान आपस में भिड़े न्यूज एंकर

देखिए, कैसे लाइव रिपोर्टिंग के दौरान आपस में भिड़े पाकिस्तानी न्यूज एंकर

Posted by जनता का रिपोर्टर on Monday, February 26, 2018

Previous articleअलविदा ‘चांदनी’: BJP सांसद सुब्रमण्यन स्वामी का सनसनीखेज दावा, श्रीदेवी की ‘हत्या’ की जताई आशंका
Next articleलुधियाना नगर निगम चुनाव परिणाम: कांग्रेस ने 95 में से 62 वार्डों पर किया कब्जा, 21 सीटों पर सिमटा BJP-SAD गठबंधन, AAP को महज 1 सीट से करना पड़ा संतोष