नोएडा: महंगे कपड़े पहन सोसाइटी में घुस चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, हथियार और लाखों रुपये का सामान बरामद

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के कई पॉश सोसाइटी, फ्लैट्स और मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग का नोएडा पुलिस द्वारा पदार्फाश किया गया है, जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक बुलंदशहर जनपद के थाना सिकंदराबाद का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट व चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है।

नोएडा

आरोपी महंगे कपड़े पहन सोसाइटी में जाकर सुरक्षा में तैनात गाडरें को फर्जी नाम बताते और दाखिल होते थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम किया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार, करीब 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख रूपए नकद और भारी संख्या में कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं दोनों बदमाशों ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि, राजधानी क्षेत्र में करीब दर्जनों लूटपाट व चोरी की घटनाओं को वह अंजाम दे चुके हैं। दूसरी ओर आरोपियों का पदार्फाश कर गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा 50 हजार रुपए से पुरस्कृत भी किया गया है।

पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा 2 पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगी मोटर साइकिल के साथ चोरी के जेवरात जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये और करीब 1 लाख रुपये नकद, दो प्रतिबंधित कार्बाइन, 1 पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस कब्जे में लिए गए हैं।

आरोपी शहनवाज बुलंदशहर जिले के थाना सिकंदराबाद का हिस्ट्रीशटर है। आरोपी गैंग बनाकर एनसीआर की पॉश सोसाइटी में चोरी छिपे सोसाइटी के अंदर फर्जी नाम पता बताते और महंगे कपड़े पहन घुस जाते थे और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते। वहीं गैंग के कई सदस्य फिलहाल जेल में भी हैं।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, करीब 15 से 20 वर्षो से फ्लैटों और मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है और करीब 2 दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले भी दर्ज हैं, चोरी किये गये जेवरातों को सिकंदाराबाद के कैलाश वर्मा नामक सुनार को बेचा करते थे। फिलहाल पुलिस सुनार की गिरफ्तारी करने का भी प्रयास करने में जुटी हुई है।

इस घटना पर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया है कि, दीपावली के समय थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के कई घरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए कीमत के जेवरात, नकदी व अन्य सामान चोरी किया था। जिसकी पुलिस ने जांच की वहीं जांच के दौरान इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस बदमाश ने एनसीआर में अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी व लूटपाट की सैकड़ों वारदातें करनी स्वीकार की है। (इंपुट: भाषा और IANS के साथ)

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleMore public shame for Zee News as channel found guilty of broadcasting fake news on farmers protest, ordered to remove videos
Next article‘जैसे पीएम मोदी ने कृषि कानून वापस लिया उसी तरह नीतीश कुमार भी खत्म करें’: बिहार में शराबबंदी पर बोले BJP विधायक, कहा- “पुलिस बिकवा रही है शराब”