बॉलीवुड प्रोड्यूसर अबीस रिजवी और गुजरात की खुशी शाह की इस्तांबुल में हुए आतंकी हमले में मौत

0

नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइट क्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए 39 लोगों में दो भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। ‘रोर’ मूवी के प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की नाइट क्लब में हुई फायरिंग के दौरान मौत हो गई। अबीस पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर रिजवी के बेटे थे।

सुषमा स्वराज ने रविवार रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। गुजरात की खुशी शाह की भी इस हमले में मौत हो गई। फॉरेन मिनिस्टर ने हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के फैमिली मेंबर्स से फोन पर बात भी की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दो भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हए ट्वीट किया, ‘‘तुर्की से मेरे पास एक बुरी खबर है। इस्तांबुल हमले में हमने दो भारतीय नागरिकों को खो दिया। भारतीय राजदूत इस्तांबुल जा रहे हैं।’’

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘पीड़ितों के नाम हैं श्री अबीस रिजवी, पूर्व राज्यसभा सदस्य के पुत्र और गुजरात की सुश्री खुशी शाह। अबीस रिजवी ‘रिजवी बिल्डर्स’ के सीईओ थे और वह 2014 में आई फिल्म ‘रोर दि टाइगर्स ऑफ दि सुंदरबंस’ सहित कई फिल्मों के निर्माता थे।’

Previous articleWhy didn’t PM Modi mention that Muslims were part of Shivaji’s army: Asaduddin Owaisi
Next articleFormer Rajya Sabha MP’s son among dead in Istanbul terror attack