तमिलनाडु: सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में 2 सरकारी डॉक्टर गिरफ्तार, होटल में क्वारंटीन के दौरान दिया वारदात को अंजाम

0

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दो सरकारी डॉक्टरों को सहकर्मी से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह अपराध अगस्त में एक होटल में क्वारंटीन में रहने के दौरान किया था।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान एस. वेत्रिसेलवन (35) और एन. मोहनराज (28) के रूप में हुई है, जिन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पीड़िता ने शिकायत की है कि आरोपी आधी रात को उसके कमरे में घुस गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद वह लंबी छुट्टी पर चली गई और अक्टूबर में फिर से सेवा पर वापस लौट आई।

पीड़िता द्वारा चेन्नई शहर के पुलिस आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराने के बाद फ्लावर बाजार पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

फ्लावर बाजार पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर ने आईएएनएस को बताया, शिकायत मिलने के बाद हमने होटल के कमरे के सीसीटीवी फुटेज देखे और पाया कि दोनों डॉक्टर उस कमरे में घुसे थे जहां महिला डॉक्टर ठहरी हुई थी।

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर इस मामले में आगे की जांच जारी है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleNarendra Modi surrenders before protesting farmers; Rahul Gandhi predicted 10 months ago
Next article“आप तो उनके तरस के लायक भी नहीं”: ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ के एंकर सुशांत सिन्हा के ट्वीट पर अलका लांबा ने दिया करारा जवाब; कृषि कानूनों की वापसी को लेकर ‘गोदी मीडिया’ के एंकर पर कसा तंज