केंद्र सरकार के साथ गतिरोध के बीच ट्विटर ने भारत में नियुक्त किया शिकायत अधिकारी, विनय प्रकाश संभालेंगे कमान

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने नए सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन करने करते हुए भारत में विनय प्रकाश को शिकायत निवारण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके साथ ही ट्विटर ने भारत में नियुक्त किए गए अधिकारी का स्थानीय पता भी दिया है। कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है।

ट्विटर इंडिया

ट्विटर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विनय प्रकाश की ई-मेल आईडी grievance-officer-in@twitter.com है। वहीं, कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में द स्टेट बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर इनका दफ्तर है। ट्विटर ने कहा ट्विटर से भारत में ‘चौथी मंजिल, द एस्टेट, 121 डिकेंसन रोड, बैंगलोर 560042’ पर संपर्क किया जा सकता है।

नए आईटी नियमों के अनुपालन को लेकर सरकार और माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के बीच मार्च से तरकार चल रही है। हाल ही में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नये सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों को लेकर केंद्र सरकार के साथ ट्विटर के गतिरोध पर कहा था कि भारत में रहने और काम करने वालों को देश के नियमों का अनुपालन करना होगा।

बता दें कि, दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार को ट्विटर कंपनी को नए आईटी नियमों का पालन करने को लेकर अमेरिका में अनुप्रमाणित शपथपत्र दायर करने के लिए दो हफ्ते का समय दिया। साथ ही साफ किया कि वह माइक्रोब्लॉगिंग साइट को नियम के खिलाफ किसी तरह की सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही है। हाई कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार नए आईटी नियमों के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

Previous articleराष्ट्र विरोधी गतिविधियों के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के 11 कर्मचारी बर्खास्त, दो शिक्षक और दो पुलिस कांस्टेबल भी शामिल
Next articleHSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021: हरियाणा पुलिस 31 जुलाई को जारी करेगा कांस्टेबल का एडमिट कार्ड, hssc.gov.in पर ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड