दिल्ली-गुरुग्राम में सोमवार को अपने कार्यालयों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी से बेफिक्र माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने टूलकिट विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को फ्लैग करने के बाद अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ लिखकर फ्लैग किया है।

भाजपा नेता रमन सिंह के ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ वाले ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार (25 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “ट्विटर ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी मैनिपुलेटेड मीडिया बता दिया है। साँच को आँच नहीं! हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी।”
Twitter ने डॉ रमन सिंह के कथित टूलकिट को भी manipulated media बता दिया है।
साँच को आँच नहीं!
हजार बार झूठ बोलने से झूठ सच हो जाता है ऐसी संघ दीक्षा अब काम न आएगी। pic.twitter.com/obguuKEi5P
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 25, 2021
बता दें कि, रमन सिंह ने मंगलवार को ही ट्विटर को चुनौती दी थी कि वो क्यों नहीं दिल्ली पुलिस के नोटिस का जवाब दे रहा है। “#ToolkitCase में जब ट्विटर के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं। नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले राहुल गांधी और भूपेश बघेल बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं?”
#ToolkitCase में जब @Twitter के पास कार्यवाई करने के पर्याप्त सबूत हैं तो फिर दिल्ली पुलिस को जवाब देने में उसकी सांसे क्यों फूल रही हैं।
नोटिस मिलते ही ट्विटर के संबंधित अधिकारी गायब हो गए, अब इनकी पैरवी करने वाले @RahulGandhi और @bhupeshbaghel बताएंगे ये सब कहां छुपे हैं? https://t.co/7eBXF7ay4z pic.twitter.com/RSV5NHc8mZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 25, 2021
गौरतलब है कि, इससे पहले ट्विटर S के ट्वीट को इसी तरह फ्लैग कर चुका है जिसके बाद भारी विवाद हुआ था। इसे लेकर कांग्रेस भी लगातार भाजपा और सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि संबित पात्रा और रमन सिंह ने गलत टूलकिट ट्वीट कर कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास किया है। मामला तब और उलझ गया जब ट्विटर ने पात्रा के ट्वीट को दु’मैनिपुलेटेड मीडिया’ बता दिया। इसके बाद दिल्ली पुलिस भी हरकत में आई और उसने ट्विटर के दफ्तर पहुंचकर उसे नोटिस थमाया।