सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के संस्थापक और मौजूदा सीईओ जैक डोर्सी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए। उनके अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक और नस्लभेदी और धमकी वाले ट्वीट्स किए।
एक और ट्वीट में हैकर्स ने ट्विटर के हेडक्वार्टर में बम होने की अफवाह भी उड़ाई। ट्विटर ने बाद में इन सभी मैसेज को डिलीट कर दिया। करीब 15 मिनट बाद जाकर जैक डॉर्सी का अकाउंट री-स्टोर हो पाया। बता दें कि, डोर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हुआ है और हम इसकी जांच कर रहे हैं।’’
The account is now secure, and there is no indication that Twitter's systems have been compromised.
— Twitter Comms (@TwitterComms) August 30, 2019
ट्विटर पर यह ऑनलाइन हमला डोर्सी के यूजर्स से उस वादे के बाद हुआ है जिसमें उन्होंने सोशल मीडिया से जल्द से जल्द हेट स्पीच खत्म करने की बात कही थी। इससे पहले 2016 में भी डोर्सी का अकाउंट हैक हो चुका है। तब अवरमाइन नाम के एक हैकर ग्रुप ने उनके अकाउंट से कई पोस्ट किए थे।