पंजाबी सिंगर जैजी बी सहित ट्विटर ने भारत में ब्लॉक किए 4 अकाउंट, किसान आंदोलन की वजह से हुआ एक्शन

0

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में चार अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है, जिसमें एक कनाडाई-पंजाबी सिंगर जैज़ी बी का भी शामिल है। बता दें कि, सिंगर भारत में चल रहे सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के समर्थन में अक्सर ट्वीट करते रहे हैं और पिछले साल दिसंबर में राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर हजारों शिविरों में वह शामिल भी हुए थे।

जैजी बी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार के अनुरोध पर उनके अकाउंट को भारत में ब्लॉक किया गया है। इसके पीछे सिंगर जैज़ी बी का लगातार किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करना बताया जा रहा है। वे पिछले साल दिसंबर से ही किसान आंदोलन के पक्ष में सोशल मीड‍िया पर बयान दे रहे थे। इसी के मद्देनजर अब भारत में जैजी के ट्व‍िटर अकाउंट पर एक्शन लिया गया है।

जैजी बी का ट्व‍िटर अकाउंट इस वक्त जियो-रिस्ट्र‍िक्टेड (geo-restricted) है। इसे भारत से बाहर किसी अन्य देश से आईपी एड्रेस के जर‍िए एक्सेस किया जा सकता है लेक‍िन भारत में रहते हुए जैजी बी के ट्वीट्स देखना अब मुमक‍िन नहीं है। हेल्प सेंटर सेक्शन में ट्व‍िटर की ओर से इसपर क्लैरिफ‍िकेशन दिया गया है।

ट्विटर ने अपने बयान में कहा- “जब हमें एक वैध कानूनी अनुरोध प्राप्त होता है, तो हम ट्विटर नियमों और स्थानीय कानून दोनों के तहत इसकी समीक्षा करते हैं। यदि सामग्री ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करती है तो सामग्री को सेवा से हटा दिया जाएगा। इस तरह की रोक उस खास क्षेत्राध‍िकार तक सीमित होगी जिसने वैध कानूनी मांग जारी की है, या जहां ये कंटेंट स्थानीय कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।”

Previous articleKarnataka CET 2021 Dates Announced: कर्नाटक सीईटी 2021 परीक्षा की तारीखें घोषित, अगस्त में होंगे एग्जाम; अधिक जानकारी के लिए cetonline.karnataka.gov.in/kea को करें फॉलो
Next articleकश्मीर: 2006 के नाव हादसे पर व्हाट्सएप स्टेटस लगाने के चलते 23 वर्षीय पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज