BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के ‘टूलकिट ट्वीट’ पर ट्विटर ने की कार्रवाई, ट्वीट को बताया ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’; कांग्रेस नेता ने कसा तंज

0

हमेशा अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के उस ‘टूलकिट ट्वीट’ पर माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने कार्रवाई की है, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया था।

संबित पात्रा
फाइल फोटो

ट्वीटर ने संबित पात्रा के इस ट्वीट पर एक्शन लेते हुए ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ करार दिया है, जिसमें लिखा है, “तोड़ मरोड़कर दिखाया गया मीडिया।” दरअसल ट्विटर के नियमों के अनुसार, अगर किसी को जानकारी जो आपने ट्वीट की है, उसका स्रोत सटीक नहीं है और उपलब्ध कराई गई जानकारी भी गलत है तो इस तरह के ट्वीट पर ट्विटर ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ का लेबल लगा देता है।

ट्विटर द्वारा संबित पात्रा के ट्वीट पर एक्शन लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “Doctored Patra….. हम नहीं कहते, जमाना कहता है।”

 

बता दें कि, संबित पात्रा ने 18 मई को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस ने एक टूलकिट के जरिए कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बिगाड़ने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस एक पीआर एक्सरसाइज कर रही है, जिसके जरिए कुछ बुद्धिजीवियों की मदद से केंद्र के खिलाफ माहौल बनवाया जा रहा है। पात्रा ने अपने ट्वीट के साथ एक कागज साझा किया गया था, जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस का लेटरहैड था और सोशल मीडिया पर किस तरह ट्वीट और जानकारी साझा करनी है, उसके बारे में बताया गया था।

कांग्रेस ने भाजपा पर कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए ‘फर्जी टूलकिट’ तैयार करने का आरोप लगाया और सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा तथा कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में ‘जालसाजी’ की शिकायत दर्ज कराई है। विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर ‘झूठ फैलाने’ वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी।

Previous articleउत्तर प्रदेश: सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के सोशल मीडिया सेल के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखी आपबीती; पूर्व IAS अधिकारी ने सूचना मंत्रालय पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
Next articleDelhi University Exam 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं स्थगित की, अधिक जानकारी के लिए छात्र du.ac.in को करें फॉलो