बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की स्टारर फिल्म ‘वॉर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार बिजनेस कर रही है। फिल्म फैंस को बेहद पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘वॉर’ की कामयाबी को देख अब अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक ट्वीट कर अपने दोस्त ऋतिक रोशन की बेहद ही खास अंदाज में तारीफ की। जिस पर अब ऋतिक रोशन का भी रिएक्शन सामने आ गया है।
ट्विंकल खन्ना ने शुक्रवार को ट्वीट कर लिखा, “मेरे दोस्त ऋतिक रोशन फिल्म वॉर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहे हैं। अच्छे लोगों के साथ अच्छा ही होता है।” ट्विंकल खन्ना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी इसपर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
Thrilled for my friend @iHrithik where he is smashing the box office with his #War Good things happen to good people:)
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) October 4, 2019
ट्विंकल खन्ना के इस ट्वीट के जवाब में ऋतिक रोशन ने लिखा, “दैट्स सो स्वीट ट्विंकल।” ट्विंकल खन्ना और ऋतिक रोशन काफी अच्छे दोस्त हैं, जोकि इस ट्वीट से भी नजर आ रहा है।
That’s so sweet twinkle ❤️ https://t.co/nYLy8WexGW
— Hrithik Roshan (@iHrithik) October 4, 2019
इस फिल्म में ऋतिक के साथ साथ टाइगर श्रॉफ भी नजर आए हैं जो कि बड़ा धमाका कर रहे हैं। लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म में वाणी कपूर नजर आई हैं। फिल्म के एक्शन सीन्स की काफी ज्यादा चर्चा है और फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने के बाद लगातार धमाका कर रही है।
यही वजह है कि महज 2 दिन में ये फिल्म 74 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी हैं। तो वहीं तीसरे दिन भी इसके शानदार बिजनेस की उम्मीद की जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वीकेंड तक फिल्म ‘वॉर’ 120 करोड़ तक कमाई कर लेगी।