बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रविवार (9 सितंबर) को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार ने अपना जन्मदिन करीबी दोस्तों के साथ शनिवार रात सेलिब्रेट किया। उन्हें मुंबई की एक होटल के बाहर पत्नी ट्विंकल खन्ना, बॉबी देओल, तान्या देओल, सनी दीवान और अनु दीवान के साथ देखा गया। इस सेलिब्रेशन की एक इनसाइड तस्वीर सामने आई है कि जिसमें अक्षय काफी खुश नजर आ रहे हैं।
PHOTO: @mrsfunnybonesइस बीच ‘मेला’ और ’बरसात’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी लेखिका एवं निर्माता ट्विंकल खन्ना (जो एक ऐक्ट्रेस भी रही हैं) का कहना है कि उन्होंने जो फिल्में की हैं उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए ताकि उन्हें कोई नहीं देखे। अपनी किताब ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के विमोचन समारोह के दौरान ट्विंकल ने यह बात कही। ट्विंकल खन्ना ने कहा कि ऐसी कोई भी फिल्म जिसमें वह लीड रोल में हैं उन सभी को बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें कोई भी न देख सके।
दरअसल, समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक उनसे यह सवाल किया गया था कि उनकी कौन सी फिल्म को दोबारा बनाया जाना चाहिए? इस पर अभिनेत्री ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि ‘मैंने एक भी हिट फिल्म नहीं दी है। मुझे लगता है कि मेरी सभी फिल्मों को बैन कर देना चाहिए ताकि उन्हें कोई भी न देख सके।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरी हर स्टोरी पर फिल्म बनना चाहिए। मैंने स्टोरी लिखकर अपना काम कर दिया है और मुझे बस इसी काम में दिलचस्पी है।’
किताब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत रूप से जो चीज दिलचस्प लगती है वह यह है कि, यहां एक ऐसी महिला है जो खुद के लिए पुरुष ढूंढने में रूचि नहीं रखती। इसमें एक दिलचस्प आधार भी है क्योंकि यह कड़े आयुर्वेदिक वातावरण में है। जब आप बिग बॉस के घर की तरह एक ही जगह या सीमित वातावरण में रहते हैं तो आपकी भावनाएं कंट्रोल में नहीं रहती हैं और यह बात मेरे लिए काफी दिलचस्प थी।’
जब ट्विंकल से यह सवाल किया गया कि क्या इससे किसी तरह की कॉन्ट्रोवर्सी हो सकती है, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं लगता कि मैंने ऐसा कुछ लिखा है जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। यह हल्के-फुल्के अंदाज में लिखा गया है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि लोग भी इस हास्य के भाव को समझेंगे और उसे इंजॉय करेंगे।’
बुक लॉन्चिंग के दौरान ट्विंकल से उनके बच्चों के लगातार मीडिया में बने रहने के बारे में भी सवाल किया है। इसके बारे में ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह समय जब हम ट्रेन में सफर करने, साइकिल चलाने और कहीं भी घूमने का मजा लेते थे जा चुका है। मुझे इस बात से डर लगता है कि बच्चों को जब ज्यादा पहचान मिल जाएगी तो उनके लिए बाहर रहना खतरनाक हो सकता है।’