अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने फिल्मनिर्माता करन जौहर से कहा है कि उन्हें साल 2010 की मशहूर फिल्म माय नेम इज खान का सीक्वल बनाना चाहिए और इसका नाम माय नेम इज खन्ना रखना चाहिए।
file photoट्विंकल ने मजाक में कहा कि जौहर अगर शाहरख खान अभिनित फिल्म माय नेम इज खान का सीक्वल बनाते हैं तो वह इस फिल्म के साथ वापसी करेंगी।
इस मजाक की शुरआत उस समय हुई जब 44 वर्षीय फिल्मनिर्माता ने टिवंकल के एक मोबाइल फोन वाले विग्यापन के लुक की तारीफ की। जौहर ने ट्विटर पर लिखा था, आपने अपने शब्दों से धमाल मचाया और अब कैमरे के सामने भी प्रदर्शन दमदार।
So…@mrsfunnybones you nail it with your words and now your excelling in front of the camera….you go girl!!!! https://t.co/HbKjQQtXnf
— Karan Johar (@karanjohar) April 3, 2017
इस पर ट्विंकल ने ट्वीट किया, अब आप मुझसे प्रभावित हैं तो क्या मैं आपको माय नेम इज खान का सीक्वल बनाने की सलाह दे सकती हूंं। इसमें दो शब्द और जोड़ लेना और इसका नाम माय नेम इज खन्ना रखना और फिल्म में मुझे काम देना।
Hmm..Since you are so impressed can I suggest a sequel to My Name is Khan -add 2 alphabets call it My Name is Khanna and cast me 🙂 https://t.co/o4EDFv6CBk
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 3, 2017
इस पर जौहर ने कहा, डार्लिंग आपने मेरे पहले ऑफर को ठुकरा दिया था और अब मैं हमेशा के लिए इसके लिए दुखी हूं।ट्विंकल ने जौहर के निर्देशन की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने से इनकार कर दिया था।