ट्विंकल चाहती है करण जौहर उनको लेकर फिल्म बनाएं ‘माय नेम इज खन्ना’

0

अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना ने फिल्मनिर्माता करन जौहर से कहा है कि उन्हें साल 2010 की मशहूर फिल्म माय नेम इज खान का सीक्वल बनाना चाहिए और इसका नाम माय नेम इज खन्ना रखना चाहिए।

file photo

ट्विंकल ने मजाक में कहा कि जौहर अगर शाहरख खान अभिनित फिल्म माय नेम इज खान का सीक्वल बनाते हैं तो वह इस फिल्म के साथ वापसी करेंगी।

इस मजाक की शुरआत उस समय हुई जब 44 वर्षीय फिल्मनिर्माता ने टिवंकल के एक मोबाइल फोन वाले विग्यापन के लुक की तारीफ की। जौहर ने ट्विटर पर लिखा था, आपने अपने शब्दों से धमाल मचाया और अब कैमरे के सामने भी प्रदर्शन दमदार।

इस पर ट्विंकल ने ट्वीट किया, अब आप मुझसे प्रभावित हैं तो क्या मैं आपको माय नेम इज खान का सीक्वल बनाने की सलाह दे सकती हूंं। इसमें दो शब्द और जोड़ लेना और इसका नाम माय नेम इज खन्ना रखना और फिल्म में मुझे काम देना।


इस पर जौहर ने कहा, डार्लिंग आपने मेरे पहले ऑफर को ठुकरा दिया था और अब मैं हमेशा के लिए इसके लिए दुखी हूं।ट्विंकल ने जौहर के निर्देशन की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है में काम करने से इनकार कर दिया था।

Previous articleDocumentary on Sachin Tendulkar
Next articleEVM dispensing only BJP slips is a serious matter: Kamal Nath