मशहूर टीवी धारावाहिक ‘सिया के राम’ में ‘भगवान राम’ का अभिनय कर चुके आशीष शर्मा अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अर्चना तायड़े के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस तस्वीर में दोनों एक दूसरे को लिप-लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में दोनों बोल्ड अवतार स्विमिंग पूल में एक-दूसरे से लिप-लॉक करते नजर आ रहे हैं। आशीष-अर्चना की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।आशीष शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पत्नी के साथ यह फोटो शेयर की है जिसकी वजह से अब वह ट्रोल्स का निशाने पर आ गए हैं। उनकी इस रोमांटिक फोटो को देख इंस्टाग्राम यूजर्स उन्हें जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। बता दें कि आशीष टीवी शो ‘सिया के राम’ में ‘भगवान राम’ का किरदार निभा चुके हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही आशीष ने पत्नी अर्चना के साथ एक बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस हॉट फोटोशूट को लेकर अर्चना ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा था कि, ‘ये शूट कोई प्री-प्लांड फोटोशूट नहीं था। मैं इसे गोवा में शूट करना चाहती थी। फिर आशीष ने अपनी शूटिंग से कुछ दिनों के लिए ऑफ लिया और ये शानदार फोटोशूट सामने आया’।अर्चना ने ये भी बताया था कि इस फोटोशूट में आशीष ने अर्चना की कुछ एक्सेसरीज पहनी थी। इस फोटोशूट को बहुत ही मजे-मजे में शूट किया गया। अर्चना ने बताया कि हमारे पास आशीष के कपड़े भी नहीं थे, इसलिए उन्होंने कुछ भी पहन लिया। बता दें कि अर्चना टीवी अभिनेत्री और स्क्रिप्ट राइटर हैं। वे ‘क़ुबूल है’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकीं हैं।