पंजाब विधानसभा कांग्रेस की शानदार जीत का सेहरा नवजोत सिंह सिद्धू के सर बांधा जा रहा है। माना जा रहा है अब सिद्धू फुलटाइम राजनीति में सक्रिय हो जाएगे लेकिन उन सभी अटकलों पर विराम लगातेे हुए सिद्धू ने साफ किया कि वह पंजाब में अपना पूरा समय देगें लेकिन कपिल के शो व अन्य टीवी कार्यक्रमों हिस्सा लेना बंद नहीं करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू ने कहा, ‘मैं काॅमेडी शो नहीं छोड़ूंगा। इसकी वजह से मेरा काम भी प्रभावित नहीं होगा। मैं रात में रिकॉर्डिंग करूंगा तथा सुबह अपने ऑफिस में मिलूंगा। यह काम मुश्किल जरूर है लेकिन इसे जारी रखूंगा।’
आपको बता दे कि इससे पूर्व ने पंजाब में कांग्रेस को भारी विजय पर कहा था कि मैंने डंके की चोट पर राहुल भाई, सोनिया जी और कैप्टन जी को कहा था कि यह न्यू इयर का गिफ्ट है। आगे उन्होंने कहा कि लोगों ने दुष्ट का अंहकार तोड़ा।
जब-जब जुल्म की अति होती है, अंहकार सिर चढ़ता है। यही होता है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ उन्होंने कहा कि यह चुनाव के नतीजे उनके लिए भी हैं जो सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाते हैं।