एक टीवी चैनल में काम करने वाली एंकर प्रिया जुनेजा (Priya Juneja) ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। प्रिया के आत्महत्या के बाद उनके चाहने वालों में शोक की लहर है। हालांकि, उन्होंने यह कदम क्यों उठाया है इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।
एंकर प्रिया जुनेजा को जानने वालों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। एक साथी ने लिखा है कि ‘ऐसा कोई कदम उठाने से पहले आसपास के लोगों से बात करनी चाहिए थी।’ उनके एक साथी ने उनकी खुशमिजाजी का जिक्र करते हुए इस तरह का कदम उठाए जाने पर अविश्वास जाहिर किया।
एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा, “आज मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब एक जाबांज एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस खबर के आने से मीडिया जगत में कुछ देर को ख़ामोशी सी छा गई। क्योंकि अब आत्महत्या पर रोक भी नहीं लग पा रही है। आत्महत्या करने की मन में बात आखिर क्यों आती है।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “दिल्ली ख़बर फास्ट चैनल की एंकर प्रिया जुनेजा ने सुसाइड किया है। अब यह एक शोध का विषय बनता जा रहा है कि लगातार पत्रकार आत्महत्या जैसे क़दम क्यों उठा रहे हैं? निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और वजह सामने आना चाहिए।”
RIP #PriyaJuneja #TVAnchor pic.twitter.com/p86wnCYHnC
— Manpreet Kaur (MK) ?? (@ItsMK_Filmdom) July 31, 2020
दिल्ली ख़बर फास्ट चैनल की एंकर प्रिया जुनेजा ने सुसाइड किया है. अब यह एक शोध का विषय बनता जा रहा है कि लगातार पत्रकार आत्महत्या जैसे क़दम क्यों उठा रहे हैं ? निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए और वजह सामने आना चाहिए. @CPDelhi @PIB_India @PrakashJavdekar @HMOIndia @PMOIndia pic.twitter.com/PUVfiCLKyK
— Ravi Sarraf (@ravisarraf777) July 31, 2020
नेशनल न्यूज एंकर प्रिया जुनेजा नही रही
हमेशा खुश और मुस्कुराते रहने वाली प्रिया का ऐसा कदम ….
भावपूर्ण श्रद्धांजलि pic.twitter.com/EfWWleOzKN— SANDEEP DWIVEDI (@sandeeep_NN) July 31, 2020
आज मीडिया जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई जब एक जाबांज एंकर प्रिया जुनेजा ने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस खबर के आने से मीडिया जगत में कुछ देर को ख़ामोशी सी छा गई. क्योंकि अब आत्महत्या पर रोक भी नहीं लग पा रही है. आत्महत्या करने की मन में बात आखिर क्यों आती है. ?? pic.twitter.com/NssOz3HkkF
— Mahi Gupta (@mahi_gupta96) July 31, 2020