मुंबई: 28 वर्षीय टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

मुंबई में बुधवार (30 जनवरी) की सुबह एक टीवी एक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। वहीं, मुंबई पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, 28 वर्षीय टीवी एक्टर राहुल दीक्षित ने बुधवार सुबह कथित तौर पर आत्महत्या की। पुलिस ने इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

टीवी कलाकार की आत्महत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है। हालंकि, ख़बर लिखे जाने तक आत्महत्या की वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है। बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है कि किसी टीवी एक्टर ने आत्महत्या की हो। इससे पहले भी कई टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे आत्महत्या कर चुके है।

Previous article….तो क्या असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी नेता प्रियंका गांधी पर दे रहें है विवादास्पद बयान?
Next articleराफेल मामले में राहुल गांधी का बड़ा दावा, बोले- ‘मुलाकात के दौरान मनोहर पर्रिकर ने स्वयं कहा कि डील बदलते समय PM मोदी ने उनसे पूछा नहीं था’