पति से मतभेदों के चलते टीवी सीरियल की मशहूर अभिनेत्री ने की खुदकुशी

0

तमिल टीवी सीरियलों में काम करने वाली मशहूर अभिनेत्री प्रियंका ने अपने पति से मतभेदों के चलते बुधवार (18 जुलाई) को अपने घर में कथित रूप से खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि इस मामले में अभिनेत्री के पति से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला बुधवार सुबह तब सामने आया जब 32 वर्षीय अभिनेत्री की घरेलू सहायिका उनके घर पहुंची और बार – बार दस्तक देने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला।

Photo: Indian Express

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक पुलिस ने बताया कि सहायिका ने एक खिड़की से अंदर झांका तो उसे प्रियंका का शव फंदे से लटका हुआ दिखा। इसके बाद उसने पड़ोसियों को बताया और पुलिस को जानकारी दी गई। प्रियंका ने तमिल टीवी के कई सीरियलों में काम किया है। उन्होंने बाहुबली फिल्म में प्रभास की मां की भूमिका निभाने वाली राम्या कृष्णन के साथ भी काम किया है।

पुलिस ने बताया कि प्रियंका की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उनके पति से पूछताछ की जा रही है। उनकी शादी तीन साल पहले ही हुई थी। उन्होंने बताया कि जब कथित खुदकुशी की घटना हुई तब उनके पति घर पर नहीं थे। प्रियंका के माता-पिता मदुरै में रहते हैं और उन्हें सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Previous articleVIDEO: मशहूर आरजे मलिष्का ने एक बार फिर BMC की खोली पोल, वायरल हुआ नया वीडियो
Next articleIAF MiG 21 fighter jet crashes in Himachal Pradesh, pilot dies