कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘तू आशिकी’ में एक्ट्रेस (पंक्ति) जन्नत जुबैर रहमानी अहम किरदार में हैं। वहीं, इस सीरियल में जन्नत के अपोजिट (अहान) रित्विक अरोड़ा लीड रोल प्ले कर रहे हैं। इस सीरियल में दोनों एक्टर्स कपल बने नजर आ रहे हैं और इन दिनों सीरियल ‘तू आशिकी’ में पंक्ति और अहान की लव स्टोरी दिखाई जा रही है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहें है।
File photoलेकिन इन दिनों यह सीरियल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है, जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सीरियल में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस जन्नत महज 16 साल की है और रित्विक अरोड़ा 21 साल के है। शो में इन दिनों अहान, पंक्ति के सिंगर बनने के सपने को पूरा करने के लिए उसका पूरा साथ दे रहा है, ऐसे में दोनों के बीच कुछ रोमांटिक सीन भी फिल्माये जाने थे।
रिपोर्ट के अनुसार, इस शो में आगे 16 साल की एक्ट्रेस पंक्ति और अहान का किसिंग सीन की शुटिंग होनी थी। लेकिन सेट पर जब ये बात जन्नत की मां को पता चली तो वो काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने सेट पर हंगामा शुरु कर दिया।
स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि सीरियल में पंक्ति और अहान (जन्नत और रित्विक) के बीच एक किस सीन किया जाना था। लेकिन जन्नत की मम्मी को जब इस बारे में जानकारी हुई तो वह इस सीन को लेकर बहस करने लगीं। शो प्रोड्यूसर जब जन्नत की मम्मी की चिंता को नहीं समझे, तब उन्होंने यह बहस करना शुरू किया। इस बारे में जब जन्नत के पेरेंट्स से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने मामले में कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।
बता दें, ‘तू आशिकी’ इस वक्त दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है और पॉपुलर होने के चलते शो की टीआरपी भी काफी अच्छी है। सीरियल ‘तू आशिकी’ के फैंस इस यंग कपल की जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।