तृप्ति देसाई ने की हाजी अली दरगाह में प्रार्थना

0

धार्मिक स्थलो में पुरुषों के समान अधिकार की मांग कर रही तृप्ति देसाई आज सुबह मुंबई की हाजी अली दरगाह में कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच दाखिल हुई। दरगाह से बाहर आने के बाद तृप्ति देसाई ने कहा कि वो दरगाह में वहाँ तक गयी जहा तक महिलाएं जा सकती है और उन्होने वहाँ पर महिलाओं के लिए प्रार्थना की और वापिस आ गयी।

तृप्ति देसाई ने मदद के लिए मुंबई पुलिस को धन्यवाद भी दिया। तृप्ति देसाई के दरगाह में दाखिल होने को लेकर काफी विवाद हुआ जिसकी वजह से हाजी अली दरगाह को आज दिन भर के लिए बंद कर दिया गया है।

गौरतलब है कि साल 2012 से महिलाओं को हाजी अली दरगाह में जाने की इजाजत नहीं है। इसे खिलाफ मुस्लिम महिलाए धरना प्रदर्शन भी कर चुकी हैं। उनका कहना है कि अगर हिंदू महिलाएं शनि शिंगणापुर मंदिर में प्रवेश के लिए लड़ाई लड़ सकती हैं तो वो भी दरगाहों में प्रवेश की मांग के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

Previous articleबंदरगाह में नया मिग लड़ाकू विमान धूल फाख रहा है धूल
Next articleदिल्ली के विजय चौक के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव