उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बड़ा हादसा: खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर, 18 लोगों की मौत कई घायल; हरियाणा से बिहार जा रही थी बस

0

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र में एक ट्रक के सड़क किनारे खड़ी ‘डबल डेकर’ बस से टकराने से उसमें सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार तड़के हुआ। यह बस हरियाणा से बिहार जा रही थी।

उत्तर प्रदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या सीमा पर कल्याणी नदी पुल पर डबल डेकर बस के एक्सल टूटने के बाद उसे रोक दिया गया था। भारी बारिश के कारण लखनऊ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ज्यादातर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के वक्त बस के ज्यादातर यात्री बस से नीचे उतर चुके थे और सड़क किनारे सो रहे थे। हादसा इतना भयानक था वहां तुरंत ही चीख-पुकार मच गई।

दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पांच किलोमीटर तक जाम हो गया और अधिकारी पीड़ितों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे और राजमार्ग से भी जाम हटवाया। मृतकों में सुरेश यादव, इंदल महतो, सिकंदर मुखिया, मोनू साहनी, जगदीश साहनी, जय बहादुर साहनी, बैजनाथ राम और बलराम की अब तक पहचान हो चुकी है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस सड़क हादसे पर दुख जताया और पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बाराबंकी में हुए सड़क हादसे की खबर सुनकर मुझको बहुत दुख पहुंचा। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य मिले।’’ कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील है कि दुर्घटना से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें।’’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस सड़क हादसे को लेकर दुख जताया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हुए सड़क हादसे में अनेक लोगों की असमय मृत्यु की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है। दुःख की इस घड़ी में, शोकग्रस्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर साधा निशाना, छत्तीसगढ़ सीएम ने किया पलटवार; अलका लांबा ने भी BJP नेता को दिया जवाब
Next articleदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, दोनों ने एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप