बिहार: समस्तीपुर जिले में बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 8 लोगों को रौंदा, 3 की मौत

0

बिहार के समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक असंतुलित ट्रक ने सड़क के किनारे खड़े आठ लोगों को कुचल दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आक्रोषित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।

बिहार

सरायरंजन के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-103 पर तीसवारा गांव के समीप देर रात कई लोग सड़क किनारे खड़े हुए थे। इसी दौरान समस्तीपुर से पटना की ओर जा रहे एक ट्रक पर से चालक का नियंत्रण हट गया और ट्रक सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदते चला गया।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

इधर, घटना के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने पीछा करके ट्रक को पकड़ लिया और फिर उसमें आग लगा दी। चालक हालांकि भागने में सफल रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleलाइव वीडियो बनाकर कन्नड़ अभिनेत्री चंदना ने की आत्महत्या, बॉयफ्रेंड पर लगाए सनसनीखेज आरोप
Next articleउत्तर प्रदेश: 69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाई कोर्ट ने लगाई अंतरिम रोक, 12 जुलाई को अगली सुनवाई