त्रिपुरा में विपक्षी वाम मोर्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार की जनसभा के दौरान राज्य मंत्री मोनोज कांती देव द्वारा उनकी मंत्रीमंडलीय महिला साथी को गलत तरीके से छूने के लिए उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं, सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वाम मोर्चे पर चरित्र हनन का आरोप लगाते हुए उसकी मांग को ठुकरा दिया। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर मंत्री मोनोज कांती देव अपनी महिला साथी को गलत तरीके से छूते हुए दिखाई दे रहे हैं, हैरानी की बात यह शर्मनाक घटना उस वक्त हुई जब खुद मंच पर प्रधानमंत्री मोदी मौजूद थे।

वाम मोर्चे के संयोजक बिजन धर ने संवाददाताओं से कहा, “जिस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देव और अन्य लोग जनसभा संबोधित कर रहे थे उस मंच पर एक महिला मंत्री को गलत तरीके से छूने के लिए मोनोज कांती देव को बर्खास्त कर गिरफ्तार कर लेना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स पर यह सार्वजनिक रूप से देखा गया कि देव ने समाज कल्याण और सामाजिक शिक्षा मंत्री संतना चकमा की कमर पर हाथ रखा था। चकमा एक युवा आदिवासी नेता हैं। उन्होंने कहा, “देव ने त्रिपुरा मंत्रीमंडल की एक मात्र महिला मंत्री के शील, पवित्रता और मर्यादा को सार्वजनिक मंच पर नुकसान पहुंचाया है जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद थे।”
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के केंद्रीय समिति के सदस्य धर ने दावा किया कि 11 महीने पहले त्रिपुरा में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद जहां कई युवा और अधेड़ महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है, उनकी हत्या हो रही है, वहीं सार्वजनिक मंच पर हुआ यह मामला बेहद निंदनीय और दंडनीय है।
@PMOIndia @PMOIndia @SushmaSwaraj @BJP4Tripura sir during your visit to Tripura, one minister front BJP sexually assaulted dangubi Santana Chakma, social welfare minister. Sir please take strict action against him and cancel his post. We don't want to lose you just for 1 minster pic.twitter.com/sfjAHLd5BU
— Nikass Changma (@IamNikassChngma) February 10, 2019
ON #Stage With #PM @narendramodi_in G #tripura #minister
#Groped colleague, @narendramodi_in G के सामने #महिला को #छेड़ा गया pic.twitter.com/t6CeYqA2TC— Prem kumar (@p63537457) February 12, 2019
कुछ आदिवासी दल भी मंत्री के इस्तीफे और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर जल्द ही आंदोलन करने की कोशिश कर रहे हैं। खाद्य, युवा मामले और खेल मंत्रालय देख रहे देव से फोन पर बात की, लेकिन उत्तरी त्रिपुरा स्थित अपने गृहनगर कमालपुर से उन्होंने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया।
बीजेपी प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने हालांकि कहा कि बीजेपी सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं मिलने के बाद वाम मोर्चा ने अब झूठे और बिना मतलब के मुद्दों पर बीजेपी मंत्रियों का चरित्र हनन शुरू कर दिया है। उन्होंने सवाल किया, “महिला मंत्री ने कभी वाम दलों द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बयान या शिकायत नहीं की। वाम दल गंदी राजनीति क्यों कर रहे हैं?” (इनपुट IANS के साथ)