त्रिपुरा कांग्रेस प्रमुख पीयूष कांति बिस्वास ने आलाकमान के अनुरोध पर वापस लिया इस्तीफा

0

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद अजय कुमार ने दावा किया है कि त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास, जिन्होंने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था उन्होंने पार्टी आलाकमान के अनुरोध के बाद अपना इस्तीफा वापस ले लिया है।

पीयूष कांति बिस्वास

कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पार्टी के त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार ने विश्वास से बात की और उनसे अपना इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया। कुमार ने बिस्वास से बात करने के बाद एक बयान जारी कर कहा कि वह 29 अगस्त को त्रिपुरा का दौरा करेंगे और पार्टी के सांगठनिक मामले को सुलझाने के लिए उनसे चर्चा करेंगे।

पीयूष कांति बिस्वास के ट्वीट को शेयर करते हुए अजय कुमार ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, “श्री पीयूष कांति विश्वास जी के साथ मेरी चर्चा के बाद, उन्होंने त्रिपुरा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और वे त्रिपुरा कांग्रेस के लिए अपनी सेवाएं देना जारी रखेंगे। पार्टी को अपने निजी मुद्दों से ऊपर रखने के लिए मैं उनके इस कदम की सराहना करता हूं।”

अजय कुमार ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “मैं सभी मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए जल्द ही उनसे मिलूंगा।”

बिस्वास ने आईएएनएस को बताया, कुमार के साथ मेरी चर्चा के दौरान, यह तय हुआ कि मैं त्रिपुरा में पार्टी को फिर से जीवंत करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व के साथ चर्चा करने के लिए दिल्ली जाऊंगा। जाने-माने वकील बिस्वास ने शनिवार सुबह पार्टी अध्यक्ष (अंतरिम) सोनिया गांधी को अपना त्याग पत्र भेजा और फिलहाल राजनीति से दूर रहने की घोषणा की थी।

पूर्व राज्य प्रमुख के पार्टी छोड़ने के बाद दिसंबर 2019 में त्रिपुरा राज्य अध्यक्ष नियुक्त किए गए बिस्वास का इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया, जब अखिल भारतीय महिला कांग्रेस प्रमुख सुष्मिता देव ने भी हाल ही में पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने जैसा बड़ा कदम उठाया है। देव के अलावा बिस्वास भी पार्टी छोड़ने का मन बना चुके थे।

पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा की घोषणा करते हुए कहा था, “मेरे लिए पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है। मैं सोनिया जी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका दिया। मैं राजनीति से सेवानिवृत्त हो रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है।”

Previous articleKalyan Singh, Uttar Pradesh’s BJP chief minister during Babri Masjid’s demolition, dies
Next articleगुरुग्राम: होटल में 36 वर्षीय महिला की गला रेत कर हत्या, सीढ़ियों के पास खून से लथपथ मिला शव; आरोपी फरार