बजट के पहले दो दिन संसद नहीं आएगें तृणमूल कांग्रेस के सांसद, करेंगे संसद की कार्यवाही का बहिष्कार

0

चिटफंड घोटाले में सीबीआई द्वारा पार्टी के दो सांसदों की गिरफ्तारी से नाराज तृणमूल कांग्रेस के सांसद एक फरवरी को संसद नहीं आएंगे। इसके साथ ही संसद के बजट सत्र से पहले सोमवार शाम को लोकसभा स्पीकर की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस हिस्सा नहीं लेगी। इसी दिन बजट पेश होना है।

संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र से पहले आज यानी सोमवार शाम लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है और तृणमूल इसमें भी शामिल नहीं होगी।  पार्टी के नेता और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि एक फरवरी को तृणमूल के सांसद संसद नहीं आएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बता दें कि संसद के बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने 30 जनवरी को अलग-अलग सर्वदलीय बैठकें बुलाई हैं ताकि संसद में सुगम कामकाज का रास्ता बन सके और उन मुद्दों के बारे में जाना जा सके जो विभिन्न राजनीतिक दल उठाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ने रात्रिभोज पर बैठक बुलायी है।

Previous articleYou mobs don’t scare me: Anurag Kashyap to online trolls
Next articleWatch video: Kairana will be under curfew if I win: BJP MLA Suresh Rana