भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा का एक वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह मीडिया से बातचीत करते हुए हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए नज़र आ रहे थे। जिसमें वह बिपिन रावत का सही से नाम तक नहीं ले पाए। उन्हें मीडिया कर्मियों ने टोकते हुए बताया कि उनका नाम कैप्टन विपिन यादव नहीं बल्कि सीडीएस बिपिन रावत है। अपनी इस गलती को लेकर मूलचंद शर्मा विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे है।
कांग्रेस नेता अशोक बसोया ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा का विडीओ देखें इन्हें विपिन रावत जी का भी नाम भी याद नहीं उन्हें विपिन यादव बोल रहे हैं उसके बाद जब मीडिया ने टोका तो उन्हें जनरल की जगह कैप्टन बोल रहे है यह हाल है भाजपा वालों का!”
भाजपा के हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा का विडीओ देखें इन्हें विपिन रावत जी का भी नाम भी याद नहीं उन्हें विपिन यादव बोल रहे हैं उसके बाद जब मीडिया ने टोका तो उन्हें जनरल की जगह कैप्टन बोल रहे है यह हाल है भाजपा वालों का ! ???????? #VipinSinghRawat
pic.twitter.com/XHJKlndDPJ— Ashok Basoya (@ashokbasoya) December 13, 2021
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “दूसरा कोई होता तो अब तक देशद्रोही का ठप्पा लग गया होता मुझे लगता है अदानी पोर्ट वाला इन्हीं लोगों के पास सप्लाई हुआ है या तो यह लोग बहुत बड़े जाहिल है।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसमें इस मंत्री महोदय की कोई गलती नहीं है क्योंकि जब किसी को गुरु की जगह गुरु घंटाल मिल जाता है तब उस विश्वविद्यालय से ऐसे ऐसे छात्र ही निकलते हैं जो आगे चलकर ऐसे ही बकैती करते हैं।”
बता दें कि, भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 अन्य सैन्य अधिकारियों की बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी। जनरल रावत, उनकी पत्नी और 12 अन्य सशस्त्र बलों के जवानों को ले जा रहा सैन्य हेलीकॉप्टर तमिलनाडु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनकी बेटियों ने एक ही चिता पर मुखाग्नि दी।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]