बुधवार(02 अगस्त) को बिहार के कैमुर जिले में एक मालगाड़ी के करीब 14 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मुगलसराय-हावड़ा मार्ग पर रेल यातायात अवरुद्ध हो गया। फिलहाल इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
photo- ANIसमाचार एंजेसी ANI के मुताबिक, घटना कैमूर-गया मुगलसराय रेलवे स्टेशन के करीब घटी है। रेलवे के अनुसार गया मुगलसराय रेलखंड के दुर्गावती रेलवे स्टेशन के समीप धनबाद से हरिद्वार जा रही एक मालगाड़ी के 14 से ज्यादा डब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना के बाद अप और डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है, जिस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है।
#Bihar: 14 wagons of a goods train derailed on Kaimur-Gaya Mughalsarai railway line; train movement affected pic.twitter.com/oomguyOZ8a
— ANI (@ANI) August 2, 2017
इस रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को विभिन्न रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है और उन ट्रेनों के मार्ग बदलकर अन्य रूटों से भेजने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल, मौके पर बचाव कार्य जारी है घटनास्थल पर पहुंचे रेलवे के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त लाइन को ठीक करना शुरू कर दिया है।