कर्नाटक में शुक्रवार (21 अप्रैल) की सुबह खलगापुर और भालकी स्टेशन के पास औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए गए हैं।
photo- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद घटनास्थल के लिए रेलवे की टीम रवाना हो गई है। इस हादसे में ट्रेन का इंजन और इंजन के साथ वाला डिब्बा पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।
हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये हैं, रेलवे की ओर से हैदराबाद के लिए 040-23200865, 02446-223540 पर्ली के लिए, 08416-252013 विकाराबाद और 08482-226329 बिदार के लिए जारी किये गये हैं।
Aurangabad- Hyderabad passenger train derailed between Khalgapur and Bhalki stations in Karnataka. No injuries or casualties reported pic.twitter.com/TFvuRrf5CE
— ANI (@ANI) April 21, 2017
आपको बता दें कि, देश में रेल हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास पटरी से उतर गए थे। वहीं पिछले महीने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में ही पटरी से उतर गई थी, जिसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए थे।