कर्नाटक में पटरी से उतरी औरंगाबाद-हैदराबाद एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं

0

कर्नाटक में शुक्रवार (21 अप्रैल) की सुबह खलगापुर और भालकी स्टेशन के पास औरंगाबाद-हैदराबाद पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए गए हैं।

photo- ANI
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इस हादसे के बाद घटनास्थल के लिए रेलवे की टीम रवाना हो गई है। इस हादसे में ट्रेन का इंजन और इंजन के साथ वाला डिब्बा पूरी तरह से पटरी से उतर गया है।

हादसे के बाद रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिये हैं, रेलवे की ओर से हैदराबाद के लिए 040-23200865, 02446-223540 पर्ली के लिए, 08416-252013 विकाराबाद और 08482-226329 बिदार के लिए जारी किये गये हैं।

आपको बता दें कि, देश में रेल हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कुछ दिनों पहले राज्य रानी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे उत्तर प्रदेश के रामपुर के पास पटरी से उतर गए थे। वहीं पिछले महीने महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन उत्तर प्रदेश में ही पटरी से उतर गई थी, जिसमें लगभग 50 लोग घायल हो गए थे।

Previous articleदिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह को कांग्रेस ने पार्टी से किया बाहर
Next articleपहलू खान हत्याकांड: कांग्रेस की मांग- बजरंग दल और VHP पर लगे प्रतिबंध, गोरक्षा के नाम पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप