जब बाइक सहित मालिक को भी क्रेन से उठा ले गई ट्रैफिक पुलिस, देखें वीडियो

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां ट्रैफिक पुलिस मोटरसाइकिल को मालिक समेत क्रेन से उठाकर लेकर चली गई। घटना शहर के बड़ा चौराहा इलाके की है जब गश्त पर निकली यातायात पुलिस की क्रेन ने चालान कर एक मोटरसाइकिल को उठाना शुरू किया तो बाइक के मालिक ने इसका विरोध किया और मोटरसाइकिल मालिक ने बाइक पर से उतरने से इनकार कर दिया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस क्रेन से बाइक समेत मालिक को भी उठाकर चली गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो:-

Previous articleDeadly wheat blast disease spreads to Bengal districts
Next articleRS adjourns for the day following death of sitting member