इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया(ICAI) के अध्यक्ष नीलेश विकमसी की 20 साल की बेटी का शव मुंबई में रेलवे ट्रैक पर मिला है। नीलेश विकमसी की बेटी पल्लवी विकमसी, जो लॉ इन्टर्न थी और बुधवार से लापता थी।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिणी मुंबई में एक लॉ फर्म में बुधवार शाम को अपनी क्लास के बाद से वह लापता थी। सिक्योरिटी कैमरों की फुटेज में उसे शाम 6 बजे के आसपास छत्रपति शिवाजी मेट्रो स्टेशन से लोकल ट्रेन में सवार होते देखा गया था। जब पल्लवी कई घंटे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी।
तलाश के दौरान छत्रपति शिवाजी मेट्रो स्टेशन से लगभग 15 मिनट की दूर परेल तथा करी रोड स्टेशनों के बीच पटरियों पर पल्लवी का शव पड़ा मिला। पल्लवी अपने माता-पिता के साथ परेल में ही रहती थी।
ख़बरों के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि लापता होने से पहले पल्लवी ने अपने परिवार को टेक्स्ट मैसेज भेजे थे और फोन को स्विच ऑफ कर दिया था। फिलहाल, इस मामले में रेलवे पुलिस ने इसे दुर्घटना में हुई मौत का केस मानते हुए जांच को शुरू कर दिया है। पल्लवी के परिवार वालों ने शव की पहचाना कर ली है।