बंगाल निकाय चुनाव में भी ममता का जादू बरकरार
विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही स्थानीय निकाय चुनाव में भी पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) जिस प्रकार से उम्मीद लगाए बैठी थी, उसके मुताबिक पार्टी को झटका लगा है। नगर निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने चार नगरपालिकाओं में जीत दर्ज की है, जबकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) तीन नगरपालिका पर कब्जा करने में कामयाब रहा।
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने किरण बेदी से मांगा इस्तीफा
हरियाणा के रोहतक में युवती के साथ हुए क्रूर गैंगरेप और हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ‘बेटी बचाओ अपनी-अपनी’ के नारे को लेकर भारत की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के इस्तीफे मांग की गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने यह मांग करते हुए कहा है कि ‘राजनीति ने किरण बेदी को बदल दिया’ है। बेदी ने कहा था कि ‘बेटी बचाओ, बेटी बचाओ’ की जगह नया नारा ‘बेटी बचाओ अपनी-अपनी’ होना चाहिए।
फाइल फोटो।