फर्जी डिग्री विवाद: पूर्व विधि मंत्री ने अदालत से मामला बंद करने का अनुरोध किया

0

दिल्ली के पूर्व विधि मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय से उनके खिलाफ चल रहे फर्जी डिग्री मामले को बंद करने का अनुरोध इस आधार पर किया कि वह इसी मुद्दे पर एक आपराधिक मामले में अभियोजन का सामना पहले से कर रहे हैं।

न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा के सामने सुनवाई के लिए आवेदन आने पर न्यायाधीश ने इस मामले से यह कहते हुए खुद को अलग कर लिया कि मामले के एक वकील उनके जानने वाले हैं।

न्यायाधीश ने इस मामले को सुनवाई के लिए 28 जुलाई को एक अन्य पीठ के पास भेजा।

आप विधायक तोमर ने आवेदन में अनुरोध किया था कि अधिवक्ता संतोष कुमार शर्मा की याचिका से जुड़ा यह मामला बंद होना चाहिए क्योंकि अब पुलिस द्वारा मामले की जांच चल रही है।

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और वह अभियोजन का सामना कर रहे हैं।

यह मामला तोमर के विधायक बनने से पहले का है जिसमें पिछले साल चार फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय के सामने एक रिट याचिका दायर करके आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपना नामांकन दायर करते वक्त अपने हलफनामे में ‘‘झूठी जानकारी’’ दी है।

Previous articleRajya Sabha TV journalist finds father’s naked body in pool of blood in Delhi
Next articleकई महिलाएं थीं पीटर मुखर्जी की ज़िन्दगी में : सीबीआई गवाह बनी पूर्व पत्नी का दावा