टोक्यो पैरालंपिक: शूटिंग के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में मनीष नरवाल ने जीता गोल्ड, सिंहराज ने रजत पदक जीता

0

टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल ने शूटिंग के P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH1 में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं, सिंघराज अधाना ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया।

टोक्यो पैरालंपिक

मनीष नरवाल को जीत की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, टोक्यो पैरालंपिक से लगातार जीत की ख़बरें आ रही हैं। युवा और प्रतिभावान मनीष नरवाल की शानदार उपलब्धि। उनका स्वर्ण पदक जीतना भारतीय खेलों के लिए एक विशेष क्षण है। उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

सिंघराज को बधाई देते हुए उन्होंने ट्वीट किया है, सिंहराज अधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया। उन्होंने इस बार मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल इवेंट में एक और पदक जीता है। उनकी इस उपलब्धि से हम सभी खुश हैं। उन्हें बधाई।

मनीष नरवाल ने 50 मिक्स्ड शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है। यह देश का पैरालंपिक्स में तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले अवनि लेखरा शूटिंग में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। इसके अलावा 50 मीटर मिक्स्ड शूटिंग में सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता है। भारत दो रजत पदक पहले ही बैडमिंटन में शनिवार को पक्का कर चुका है।

Previous articleतरुण तेजपाल को लेकर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच ट्विटर पर हुई तीखी बहस, मानहानि केस की धमकी तक पहुंच गई बात
Next articleहरियाणा: BJP विधायक के बिगड़े बोल, कहा- ‘अधिकारियों से अच्छे तो आतंकवादी, विस्फोट कर जिम्मेदारी तो लेते हैं’