महिलाओं ने दर्ज कराई शिकायत, घर से हो गई शौचालय की चोरी, जानें क्या है मामला?

0

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी से यह खुलासा हुआ कि हितग्राही महिलाओं के नाम से स्वीकृति शौचालयों का न केवल निर्माण पूरा कर लिया गया है, बल्कि इससे संबंधित राशि को भी निकाल लिया गया है। यह खुलासा होने के बाद दोनों महिलाओं के होश उड़ गए। इसके बाद महिलाएं शिकायत लेकर थाने पहुंची हैं।

इस मामले में आरटीआई कार्यकर्ता सुरेंद्र पटेल का कहना है कि ग्राम पंचायत अमरपुर में शौचालयों के निर्माण में भारी गड़बड़ी की गई है। पटेल का आरोप है कि ग्राम पंचायत ने कागजों में शौचालयों का निर्माण कराया और अवैध तरीके से राशि भी निकाल ली गई है।

 

1
2
Previous articleComplainant in PWD scam questioned by ACB
Next articleSC starts triple talaq hearing; may not debate polygamy