पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: TMC ने BJP पर नंदीग्राम में बूथ कैप्चरिंग का लगाया आरोप, डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग से की शिकायत

0

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 30 सीटों पर गुरुवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

फाइल फोटो

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।

इस बीच, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने पत्र में लिखा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने बूथ नंबर 6,7,49,27,162,21,26,13,262,256,163,20 बूथों में प्रवेश किया। भाजपा कार्यकर्ता ईवीएम को नियंत्रित करने और बूथ पर धांधली का प्रयास कर रहे हैं।”

इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं। वे बिहार और यूपी से आए थे, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा संरक्षित किया जा रहा है।

वहीं, नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों के वाहन पर भी हमला किया गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हमले पर भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये पाकिस्तानियों का काम है, ‘जय बंगला’ बांग्लादेश का नारा है। उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं जो ऐसा कर रहे हैं।

Previous articleपूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की बड़ी भविष्यवाणी, कहा- टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं ऋषभ पंत
Next articleउत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, गोरखपुर में व्यापारी और उसके सहयोगी की सरेआम गोली मारकर हत्या