पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 30 सीटों पर गुरुवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।
फाइल फोटोपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत गुरुवार को 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें 75 लाख मतदाता 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लेकिन, इस चरण में सबकी नजरें हाई प्रोफाइल नंदीग्राम सीट पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी एवं भाजपा प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ मैदान में हैं।
इस बीच, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक उन्होंने पत्र में लिखा, “भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने बूथ नंबर 6,7,49,27,162,21,26,13,262,256,163,20 बूथों में प्रवेश किया। भाजपा कार्यकर्ता ईवीएम को नियंत्रित करने और बूथ पर धांधली का प्रयास कर रहे हैं।”
TMC's Derek O Brien writes to EC alleging booth capture by BJP workers in Nandigram Assembly Constituency
"Huge mob of BJP workers have entered booth no.s 6,7,49,27,162,21,26,13,262,256,163,20. BJP workers attempting to take control of EVM & rigging the booth," he writes
— ANI (@ANI) April 1, 2021
इस बीच, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के एक मतदान केंद्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नारे लगाने वाले लोग बाहरी हैं। वे बिहार और यूपी से आए थे, उन्हें केंद्रीय बलों द्वारा संरक्षित किया जा रहा है।
People who are raising slogans are outsiders. They came from Bihar and UP, they are being protected by Central Forces: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/0O41esAIDD
— ANI (@ANI) April 1, 2021
वहीं, नंदीग्राम के कमालपुर में बूथ संख्या 170 के पास मीडिया कर्मियों के वाहन पर भी हमला किया गया। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक हमले पर भाजपा के सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये पाकिस्तानियों का काम है, ‘जय बंगला’ बांग्लादेश का नारा है। उस बूथ पर एक विशेष समुदाय के मतदाता हैं जो ऐसा कर रहे हैं।
West Bengal: Vehicle of media personnel attacked near booth number 170 in Kamalpur, Nandigram.
"These are work of Pakistanis, 'Jay Bangla' is a slogan from Bangladesh. There are voters from a particular community at that booth who are doing this," says BJP's Suvendu Adhikari pic.twitter.com/gMsENDDnA5
— ANI (@ANI) April 1, 2021