पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 30 सीटों पर गुरुवार सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। लेकिन उससे ठीक पहले पश्चिमी मिदनापुर में एक टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसे तेज धारदार हथियार से काट दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ख़बरों के मुताबिक, पश्चिमी मिदनापुर जिले के दादपुर गांव में बुधवार (31 मार्च) रात तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है। वहीं, शक के आधार पर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
West Bengal: Unidentified miscreants killed a TMC worker with a sharp weapon last night, at Dadpur village in West Midnapore district. SP West Midnapore says, "Eight people arrested in connection with the murder." pic.twitter.com/4pbQRCTa6s
— ANI (@ANI) April 1, 2021
टीएमसी नेताओं ने इस घटना के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। हालांकि, भाजपा ने इन आरोपों का खंडन किया है।