तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया पर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा है। राष्ट्रगान के दौरान तृणमूल कांग्रेस की विधायक फोन पर व्यस्त दिखीं। एक स्पोर्ट्स इवेंट के दौरान जब राष्ट्रगान बज रहा था उस समय टीएमसी विधायक वैशाली डालमिया फोन पर बात कर रही थीं।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, इस बाबत जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि है कि राष्ट्रगान के दौरान खिलाडियों सहित मैदान में मौजूद सभी लोग इसके सम्मान में खड़े हो गए थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया लगातार फोन पर बात करती देखी गई।
#CaughtOnCam: TMC MLA Vaishali Dalmiya talking on phone during the National Anthem at a sport event in Howrah (West Bengal) (18.12.16) pic.twitter.com/O64ZBoBhhm
— ANI (@ANI) December 19, 2016
आपको बता दे कि वैशाली डालमिया इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और बोर्ड ऑफ क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (BCCI) के पूर्व प्रेसिडेंट स्वर्गीय जगमोहन डालमियां की बेटी हैं। हालांकि राष्ट्रगान के अपमान की इस घटना पर अभी तक तृणमूल कांग्रेस की विधायक की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।