देखें वीडियो: त्रिपुरा विधानसभा में स्पीकर की मेस लेकर सदन से बाहर भागा टीएमसी विधायक

0

त्रिपुरा विधानसभा में  हंगामे के दौरान तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप राय बर्मन स्‍पीकर का मेस लेकर सदन से भाग गए। विधायकों और मार्शलों ने बर्मन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

शून्यकाल के दौरान तृणमूल विधायक, विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया। इसके बाद जमातिया खड़े हो गए और अखबार में प्रकाशित खबर को निराधार बताया।

 

उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, इस घटना के बाद अध्यक्ष ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने मेस लेकर जाने की निंदा की। स्‍पीकर ने मीडिया से कहा, ‘बर्मन ने पहले बिना कोई नोटिस दिए शून्यकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाया। इसके बाद विपक्षी दल के नेता सदन के वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। तभी अचानक बर्मन ने मेस को उठाया और सदन के बाहर भाग गए। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Previous articleचंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को पूर्ण बहुमत, कांग्रेस सिमटी 4 पर
Next articleWatch: TMC MLA Sudip Roy Barman tries to run away with Tripura assemby Speaker’s mace