रोज़वैली चिटफंड घोटाला: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय गिरफ्तार

0

रोज वैली चिटफंड मामले में तृणमूल सांसद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। सुदीप को मंगलवार की सुबह रोजवैली चिटफंड घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में सुदीप बंदोपाध्याय सीबीआई के सामने पेश हुए। इस मामले में सीबीआई की टीमों ने सुदीप बंदोपाध्याय से पूछताछ की। केंद्रीय जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए तीसरा नोटिस जारी किया था। पहले के दो नोटिसों का तृणमूल सांसद ने कोई जवाब नहीं दिया था।

इस्से पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल को घोटाले मैं जुड़ा होने के लिए गिरफ्तार किया गया था।

पाल ने संवाददाताओं से कहा था, “मैं निर्दोष हूं. मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी। मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं। सच्चाई सामने आएगी।” सीबीआई पाल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले जा रही थी।

तृणमूल सांसद को 30 दिसंबर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें यहां लाया गया। उन्हें एक विशेष अदालत ने कल तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।

Previous articleDonald Trump accuses CNN of using his ‘worst’ photo
Next articleFace ground realities of Delhi: BJP tells AAP