महाराष्ट्र के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 1 की मौत, 3 घायल

0

मुंबई के पास भिवंडी में शुक्रवार की सुबह अचानक एक तीन मंजिला इमारत गिर गई, इस हैादसे में एक की मौत हो गई जबकी 3 घायल हो गए। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा जा रहीं है, जिन्हें बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

फोटो- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य जारी है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बिल्डिंग घनी आबादी वाले एरिया में है, इस बिल्डिंग में करीब 14 लोगों का परिवार रहता था।

ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि छोटी-छोटी गलियां होने की वजह से राहत और बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। इसलिए राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची क्रेन को वहां तक पहुंचने का रास्ता नहीं मिल पा रहा है। अभी स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड के जवान राहत मलवा हटाने का काम कर रहे हैं।

Previous articleएक दिन में दूसरा रेल हादसा, ओडिशा में कोयला ले जा रही मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतरे
Next articleभाजपा के IT प्रमुख अमित मालवीय के मर्यादाओं को लंाघने वाले 10 गंदे ट्वीट्स