यूपी: मथुरा में दो कारोबारियों की हत्या मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित, CM ने दिए जांच के आदेश

0

उन्होंने बताया, विकास अग्रवाल के छोटे भाई मयंक अग्रवाल, दुकान के कारीगर अशोक साहू और एक अन्य कामगार महमूद अली का इलाज चल रहा है। एसएसपी ने बताया, मामले को हल करने के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं।

बाजार के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हत्यारों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैंं। घटना से नाराज व्यापारी संगठनों ने जिले के सभी बाजार दोषियों के पकड़े जाने तक बंद रखने का निर्णय किया है।

1
2
Previous articleखुशखबरी: अब 20 के बजाय मात्र 10 दिन में मिल जाएगा पीएफ का पैसा
Next articleUN chief watching tensions between India, Pak closely: Dujarric