उत्तर प्रदेश के बागपत कोतवाली क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने चलती ट्रेन में तीन मौलवियों की कथित तौर पर बेरहमी से पिटाई की। पुलिस अधीक्षक (बागपत) जय प्रकाश सिंह ने गुरुवार (23 नवंबर) सुबह घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कल (22 नवंबर) रात दिल्ली से तीन मौलवी पैसेंजर ट्रेन से अपने गांव बागपत लौट रहे थे।
प्रतिकात्मक फोटोन्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह ने बताया कि ट्रेन में उनका किसी बात पर कुछ युवकों से विवाद हो गया। इन युवकों ने इनकी पिटाई कर दी। बागपत में अम्हैड़ा स्टेशन पर उतरकर पीड़ित पक्ष द्वारा हंगामा किया गया। मामला हालांकि राजकीय रेलवे पुलिस क्षेत्र का था फिर भी पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर छह अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
Three Madrasa teachers thrashed in a train in Baghpat. Police register case
— ANI UP (@ANINewsUP) November 23, 2017
भाषा के मुताबिक, बागपत कोतवाली प्रभारी डी कुमार ने पीड़ित पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि बागपत निवासी गुलजार, इसरार और अब्बू दिल्ली से पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए थे। रास्ते में इनका ट्रेन में सवार कुछ युवकों से झगड़ा हुआ। रात करीब पौने एक बजे बागपत थाना पुलिस में उन्होंने घटना के संबंध में तहरीर दी। कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच-छह अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार मामला रेलवे पुलिस क्षेत्र का है, इसलिए मुकदमा बागपत रेलवे पुलिस को स्थानान्तरित किया जा रहा है। घटना के संबंध में बागपत जीआरपी ने बताया कि उन्हें आज सुबह घटना की जानकारी मिली है जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं।