जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना के 1 अधिकारी समेत 3 जवान शहीद

0

भारत-पाकिस्तान सीमा भारी गोलीबारी की खबर आ रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी के केरी सैक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी की है। पाकिस्तान द्वारा किए सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही सीमापार से की गई इस फायरिंग में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।

file photo

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक शहीद जवानों में सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के लिए शहीद होने वाले जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

बता दें कि पिछले 20 दिसंबर को कुछ आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसके बाद से वहां गश्‍ती बढ़ा दी गई थी। गश्‍ती के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।
भारत की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन ना करने की सख्त हिदायत के बावजूद पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शनिवार को दोपहर में एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया।

Previous articleमुख्यमंत्री योगी ने नोएडा पहुंचकर तोड़ा बरसों पुराना राजनीतिक मिथक
Next articleचारा घोटाला: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव दोषी करार, 3 जनवरी को होगा सजा का ऐलान, रांची के स्पेशल CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला