भारत-पाकिस्तान सीमा भारी गोलीबारी की खबर आ रही है। पाकिस्तान ने एक बार फिर से कायराना हरकत करते हुए जम्मू-कश्मीर के राजौरी के केरी सैक्टर में अंधाधुंध गोलीबारी की है। पाकिस्तान द्वारा किए सीजफायर उल्लंघन की इस घटना में भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। साथ ही सीमापार से की गई इस फायरिंग में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल हुआ है।
file photoन्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक शहीद जवानों में सेना का एक वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के लिए शहीद होने वाले जवान 120 इंफैंट्री ब्रिगेड के थे। हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
An officer & 3 soldiers killed in firing from across #LoC in Keri sector of J&K's Rajouri district: Army
— Press Trust of India (@PTI_News) December 23, 2017
बता दें कि पिछले 20 दिसंबर को कुछ आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी, जिसके बाद से वहां गश्ती बढ़ा दी गई थी। गश्ती के दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए।
भारत की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन ना करने की सख्त हिदायत के बावजूद पाक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और शनिवार को दोपहर में एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया।