दिल्ली: SIO का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का कल से होगा आगाज, CM केजरीवाल सहित हजारों युवा होंगे शामिल

0

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया (SIO) का शुक्रवार यानी 23 फरवरी से दिल्ली के जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के हेडक्वार्टर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरूआत होने जा रहा है। इसमें देश भर से हजारों की संख्या में छात्र, युवा व नौजवान भाग लेंगे। अधिवेशन को लेकर SIO की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। ये बातें SIO के नेशनल सेक्रेटरी व मीडिया इंचार्ज सय्यद अज़हरुद्दीन ने कही।गुरुवार को SIO कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि 23 से 25 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय इस अधिवेशन में स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया (SIO) “संकल्प आत्मसम्मान का- संघर्ष भविष्य निर्माण का” विषय पर सम्मेलन करने जा रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं और युवाओं को सही मार्गदर्शन तथा उनकी आकांक्षाओं को निर्माणकारी रुख़ देना है।

छात्र-छात्राओं और युवाओं को समसामयिक मुद्दों एवं सामाजिक परिस्थितियों से अवगत कराते हुए उनकी भूमिका के प्रति उनको सचेत करना है। इस राष्ट्रस्तरीय सम्मेलन के माध्यम से छात्राओं और युवाओं को शैक्षिक, बौद्धिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने के लिये उनका मार्गदर्शन किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश भर से करीब 10 हज़ार से ज्यादा छात्र-छात्राएं व युवा शामिल हो रहे हैं।

कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण

23 फरवरी 2018 (शुक्रवार)
प्रदर्शनी का उदघाटन
छात्र एवं युवा सत्र – “प्रतिरोध, आत्मसम्मान एवं युवा विपक्ष”

24 फरवरी 2018 (शनिवार)
शिक्षा एवं न्यायतंत्र सत्र : न्यायपालिका का ट्रायल तथा शिक्षा की दयनीय स्थिति

मीडिया सत्र– लोकतंत्र एवं जनाकंक्षाएं: वैकल्पिक मीडिया की संभावनाएं।

25 फरवरी 2018 (रविवार)
जन सम्मेलन- संकल्प आत्मसम्मान का- संघर्ष भविष्य निर्माण का: भारतीय मुसलमानों के लिए घोषणापत्र।यह तमाम हस्तियां बतौर स्पीकर कार्यक्रम में करेंगे शिरकत 

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, के रहमान ख़ान, असदुद्दीन उवैसी, अदनान अबू अल-हिजा, डॉ. मुहम्मद सलीम, मौलाना अरशद मदनी, मौलाना महमूद मदनी, मनीष सिसोदिया, मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी, फ़ीरोज़ ख़ान, श्रीराग पोईकदन, राहुल सोनपिंपले, सय्यद वलीउल्लाह क़ादरी, पी एम सालेह, अंसार अबूबक्र, नदीम ख़ान, अज़ीज़ुर रहमान, उमर खालिद, मसीहुज़्ज़मां अंसारी, मतीन अशरफ़, अब्दुल्लाह आसिम, फ़सना मियां, मेहंदी हसन ऐनी क़ासमी, हिबा अहमद, टी पी अशरफ़ अली, मौलाना मुहम्मद इक़बाल मुल्ला, तौसीफ़ अहमद मदिकेरी, जिग्नेश मेवाणी,सुहैल के के, अंबरीष राय, टी आरिफ़ अली, लबीद आलिया, डॉ. इनायतुल्लाह सुबहानी, ख़ान यासिर, अतिया सिद्दीक़ा, डॉ. हसन रज़ा, डॉ.मुहम्मद रफ़त, सय्यद सआदतुल्लाह हुसैनी, अबुलआला सुबहानी, सय्यद अज़हरुद्दीन, आरफ़ा ख़ानम शेरवानी, मुज्तबा फ़ारूक़, अजित साही, अब्दुस्सलाम पुट्टिगे, नुसरत अली, मौलाना एजाज़ अहमद असलम, नहास माला, मौलाना सय्यद जलालुद्दीन उमरी, मौलाना ताहिर मदनी, सलीम इंजीनियर, मौलाना कल्ब-ए-सादिक़, मौलाना असग़र अली इमाम मेहदी, ई टी मुहम्मद बशीर, एस क्यू आर इल्यास, जफ़रुल इस्लाम ख़ान, अमानतुल्लाह ख़ान, नवेद हामिद, एस अमीनुल हसन, मौलाना ख़्वाजा आरिफ़ुद्दीन, मुहम्मद सलमान, ख़लीक़ अहमद ख़ान, मुहम्मद जाफ़र, पीसी हमज़ा, तौफ़ीक़ असलम, ज़मीर क़ादरी, मुहम्मद अज़हरुद्दीन, सुहैब सीटी, अशफ़ाक़ अहमद, एस अमीनुल हसन, मालिक फ़ैसल फ़लाही, अशफ़ाक़ अहमद शरीफ़, इक़बाल हुसैन, लईक़ अहमद आक़िल, अब्दुल जब्बार, मलिक मोतसिम ख़ान, बिशरूद्दीन शर्क़ी, सुहैल केके सआदतुल्लाह हुसैनी आदि लोग शामिल होंगे।

Previous articleControversy over political statement by General Bipin Rawat
Next articleउत्तर प्रदेश: सहारनपुर के DM ने अधिकारी को दी धमकी, कहा- ‘हम तुम्हारा गला काट देंगे’, देखिए वीडियो