ओम पुरी की चर्चित फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, वायरल हुआ वीडियो

0

ओमपुरी अभिनय से सजी हुई फिल्म ‘द गाजी अटैक’ का ट्रेलर करण जौहर ने रिलीज किया। इस फिल्म का निर्माण उन्होंने एए फिल्म्स के साथ मिलकर किया हैं। राना दग्गुबाती और तापसी पन्नू अभिनीत द्विभाषी फिल्म ‘द गाजी अटैक’ समुद्र में लड़ी गई जंग के बारे में है।

इस फिल्‍म में ओम पुरी भी एक अहम भूमिका में हैं। 6 जनवरी को ही ओम पुरी का निधन हो गया है था उसके बाद से ही उनके निधन की खबर पर सदेंह व्यक्त किया जाने लगा था अब पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि उनकी मृत्यु स्वभाविक थी या कथित तौर पर एक हत्या थी। हालांकि अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन उनकी ये फिल्म काफी पहले से ही चर्चित रही थी। जिसका आज ट्रेलर रिलीज किया गया।

संकल्प रेड्डी निर्देशित यह फिल्म पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘पीएनएस गाजी’ के रहस्यमय ढंग से डूबने के बारे में हैं। फिल्म आंशिक रूप से संकल्प रेड्डी की लिखी किताब ‘ब्लू फिश’ पर भी आधारित है।

Previous articleरैपर बादशाह अब बन गए पापा, बेटी ने लिया जन्म
Next articleRape and murder of Dalit: MLA asks shamefully uncomfortable questions to girls