थाईलैंड की महिला की रहस्यमयी मौत से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल: BJP सांसद संजय सेठ ने समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा परिवार के खिलाफ लगाए गए आरोपों से किया इनकार; पुलिस मामले की जांच में जुटी

0

थाईलैंड की एक महिला की लखनऊ में रहस्यमयी मौत के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीतिक में भूचाल आ गया। महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी। इस मामले में भाजपा नेता के बेटे का नाम जुड़ने से यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया है। गंभीर आरोपों का सामना करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने अपने बेटे के खिलाफ सभी आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, 41 साल की यह युवती पर्यटक वीजा पर गत 28 अप्रैल को थाईलैंड से लखनऊ पहुंची थी। इसके कुछ दिन बाद वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गई जिसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां कोविड वार्ड में इलाज के दौरान तीन मई को उसकी मौत हो गई। महिला लखनऊ किस आम से आई थी, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। थाईलैंड की युवती की मौत मामले को लखनऊ पुलिस काफी गंभीरता से ले रही है। पुलिस ने महिला के स्थानीय संपर्कों की जांच और संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

वहीं, इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं। सपा प्रवक्ता आईपी सिंह का आरोप है कि भाजपा सांसद के बेटे ने इस थाई महिला को ‘एस्कॉर्ट’ सेवा देने के लिए लखनऊ बुलाया था। कई स्थानिय पत्रकारों ने भी इसी तरह के दावें किए है। इस हाई-प्रोफाइल मामले को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए डीसीपी (पूर्व) संजीव सुमन की अगुवाई में एक टीम बनाई है। इस टीम की रिपोर्ट के बाद मामले में आगे की जांच की जाएगी।

आईपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भाजपा सांसद की एक तस्वीर ट्वीट की और ट्विटर पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होकर मुस्कुरा रहे भाजपा सांसद संजय सेठ के सुपुत्र पर गंभीर आरोप हैं। दुनिया भर में चल रही महात्रासदी के बीच थाईलैंड से एक काल गर्ल बुलाई गयी, जिसकी अब कोरोना से मौत हो गयी है। क्या यूपी में हिम्मत है कार्यवाही करने की? जाँच करने की?”

आईपी सिंह ने एक पत्रकार कुमार गौरव सिंह के स्क्रीनशॉट भी साझा किए है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लखनऊ के विभिन्न होटलों में यौन उत्पीड़न के बाद थाईलैंड महिला की मौत हो गई।

इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद संजय सेठ ने सफाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “मेरे व मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए जो पूर्णतः अस्तय व भ्रामक खबरे चलाई जा रही है, इससे मेरा व मेरे परिवार का कोई लेना देना नही है। उसके संबंध में अभी पुलिस आयुक्त (@dhrubathakur) को सूचित किया है जिसमे उन्होंने संज्ञान लेते हुए जांच करा कर अवगत कराने का आश्वासन दिया है।”

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में थाईलैंड दूतावास से मंजूरी के बाद, लखनऊ पुलिस द्वारा महिला के शव का 5 मई को उसके स्थानीय परिचित की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, अंतिम संस्कार की रस्म का थाइलैंड में मौजूद उसके परिजनों के लिए लाइव लेटीकास्ट भी किया गया। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleपश्चिम बंगाल: BJP नेता स्वपन दासगुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई
Next article“अगर मोदी सरकार ने अपना काम किया होता, तो ये नौबत ना आती”: विदेशों से मिल रही मदद को लेकर केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का निशाना