विवादों में घिरे मंदिर के टीवी चैनल का प्रसारण थाईलैंड ने किया बंद, मंदिर से जुड़े आध्यात्मिक नेता को किया गिरफ्तार

0

थाईलैंड प्रशासन ने विवादों में घिरे एक बौद्ध मंदिर के 24 घंटे प्रसारित होने वाले टेलीविजन चैनल को बंद करने का आदेश दिया है। इसी बीच पुलिस ने मंदिर से जुड़े एक आध्यात्मिक नेता को गिरफ्तार करने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

बैंकाक में जांचकर्ताओं और शक्तिशाली वाट धाम्मकाया मंदिर के बीच बिल्ली और चूहे का खेल कई महीनों से चल रहा है।मंदिर के एक पूर्व महंत पर अवैध धन स्वीकार करने का आरोप लगा है।

Photo courtesy: Bangkok post

भाषा की खबर के अनुसार, पुलिस ने पहले भी इस मंदिर के 1000 एकड़ के परिसर में छापे मारने की कोशिशें की हैं लेकिन हजारों भक्त अपने 72 वर्षीय महंत की रक्षा के लिए बाहर निकल पड़े थे।

थाई प्रसारण अधिकारियों ने अनुचित सामग्री के प्रसारण का हवाला देते हुए मंदिर को अपने टेलीविजन चैनल का प्रसारण 15 दिनों के लिए बंद करने का कल आदेश दिया।

थाईलैंड के विशेष जांच विभाग (डीएसआई) के प्रमुख कर्नल पैसिट वांगमुआंग ने मंदिर पर आरोप लगाया है कि वह समर्थकों को परिसर में आने के लिए लुभाने और पुलिस के छापे के प्रयासों को रोकने के लिए अपने चैनल का उपयोग कर रहा है।

Previous articleEmployees in India may get lower salary hike next year: Report
Next articleSilent marches, prayers across Tamil Nadu for Jayalalithaa